- विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में कर रहे हैं महाविद्यालय का देश व प्रदेश में नाम रोशन: डॉ.जगदीश गुप्ता
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में 3 से 4 फरवरी को आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। सभी विजेता खिलाड़ियों के महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उन्होंने शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने 3 से 4 फरवरी को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता और महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी देव गेरा, सन्नी, सत्यम, विशाल व नमन ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी देव गेरा का दिल्ली में होने वाली इंटर यूनिवर्सिटी में भी चयन हुआ है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने आह्वान किया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी महाविद्यालय का नाम देश व प्रदेश में रोशन कर रहे हैं। इस अवसर प्राध्यापिका मामनी सैनी, सुधांशु प्रभाकर सहित अन्य स्टॉफ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : अडाणी को केंद्र सरकार की शह : कुलदीप शर्मा
ये भी पढ़ें : समाजसेवी संदीप मालड़ा को किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : प्रधान डाकघर में 9 व 10 फरवरी को होगा अमृतपैक्स प्लस का आयोजन