आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। गत रात्रि ग्रामीण हलके की धमीजा कॉलोनी नूरवाला, हरी नगर कॉलोनी, बलजीत नगर, रूप सिंह नगर, अशोक विहार कॉलोनी, विजयनगर, नूरवाला, सेक्टर 12 हुडा पानीपत आदि कॉलोनियों मेंआयोजित जागरण में पहुंचकर के भाई विजय जैन ने ज्योत प्रचंड की। हलके की जनता ने विजय जैन का पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जैन ने कहा कि आज बालाजी महाराज के गुणगान करने से मनुष्य के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। हम सभी को अपने जीवन में थोड़ा समय निकाल कर के भगवान का भजन अवश्य करना चाहिए, ताकि हमारी आत्मा की शुद्धता बनी रहे।
कंवरपाल खोखर ने की प्रतिज्ञा
इस अवसर पर भारत नगर बबैल रोड निवासी कंवरपाल खोखर ने बालाजी महाराज के जागरण में खड़ा होकर के प्रतिज्ञा की कि जब तक समाजसेवी विजय जैन पानीपत ग्रामीण से विधायक नहीं बन जाते मैं तब तक दाढ़ी और मूछ नहीं कटवाऊंगा और सदैव भगवा रंग के कपड़े पहनता रहूंगा। इस अवसर पर रिंकू सैन, प्रधान संजय गर्ग, अंकित अग्रवाल, तरसेम बंसल, रामछैल प्रजापत, डॉ उपेंद्र सैनी, सुरेंद्र गर्ग, सेठ पाल, गौरव गर्ग, मोनू शर्मा, रमेश मौर्य, बलदेव अरोड़ा हनुमान, मनोज पूनम, सरदार अर्जुन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।