Bus Service Started From Madlauda to Haridwar : अब मडलौडा से हरिद्वार और समालखा के लिए शुरू हुई बस सेवा

0
421
Panipat News/Bus service Started From Madlauda to Haridwar and Samalkha
राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Bus Service Started From Madlauda to Haridwar,पानीपत : हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा जिले के मडलौडा कस्बे से हरिद्वार तथा समालखा के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। मंगलवार को हरिद्वार व समालखा जाने वाली बसों को राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इन बसों के शुरू होने से इसराना विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले के आम यात्रियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मडलौडा स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय के लिए भी लड़कियों के लिए विभिन्न गांवों में आने जाने के लिए स्पेशल बस सेवा शुरु की गई है। उन्होंने कहा कि इन बसों की सेवा शुरु होने से मडलौडा कस्बे के लगभग 30 गांवों के आम लोगों को सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि हरिद्वार धार्मिक स्थल होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का निरंतर आना-जाना होता है। इसी कड़ी में मडलौडा से समालखा जाने वाली बस सेवा से मडलौडा, इसराना सहित समालखा खण्ड के लोगों को फायदा मिलेगा।
  • राज्यसभा सांसद कृष्णपाल पंवार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इन बसों की इस प्रकार रहेगी समय-सारणी और रूट

जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मडलौडा से हरिद्वार जाने वाली बस हर रोज प्रात: 6 बजकर 20 मिनट पर मडलौडा से चलेगी और सायं को इसी समय मडलौडा पंहुचने का समय रहेगा। इसी प्रकार मडलौडा से समालखा को जाने वाली बस सेवा मडलौडा से हर रोज प्रात: 7 बजे मडलौडा से चलकर इसराना विधानसभा क्षेत्र के वैसर, भंडारी, नैन, अलुपुर होते हुए इसराना, माण्डी, चमराड़ा, किवाना होते हुए समालखा पंहुचेगी। यह बस हर रोज आने जाने के 6 चक्कर मडलौडा से समालखा तक लगाएगी। इस बस सेवा से हर रोज सैकड़ों यात्रियों को फायदा मिलेगा।