- इनसो ने पानीपत रोडवेज डिपो मै बसें बढवाने की मांग की
- पानीपत रोडवेज डिपो में बसें बढ़वाने के लिए इनसो ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और परिवहन मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के जिला प्रधान बलराज देशवाल के नेतृत्व में छात्रों ने एसडीएम विरेंद्र ढूल के माध्यम से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंप पानीपत रोडवेज डिपो के बेड़े में 100 बसें बढाने की मांग की है। इनसो छात्र नेता ने बताया कि पानीपत रोडवेज में बसों की संख्या काफी कम रह गई है। हर महीने 3-4 बसें कंडम हो जाती हे जिससे बसों की संख्या निरंतर काफी कम होती जा रही है, जिसके कारण रोडवेज विभाग पानीपत छात्र छात्राओं और आम जन मानस के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बसें उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है जिससे यह एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
छात्रों के लिए बड़ी समस्या
इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत में आर्य पीजी कॉलेज, एसडी पीजी कॉलेज, आईबी पीजी कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा, देशबधु गुप्ता राजकीय कालेज पानीपत, समेत लगभग कुल 17 कॉलेज है। इसके साथ साथ 100 के करीब कोचिंग सेंटर व अन्य शिक्षण संस्थान है जिसमें पढ़ाई करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से कई हजारों के करीब छात्र शहर में आते जाते है, लेकिन बसों की संख्या कम हाेने के कारण उनको बसें नहीं मिल पाती है। जिससे वो समय पर अपने शिक्षण संस्थानों में समय पर नही पहुंच पाते ओर उनकी पढाई में बाधा होती है अभी भी छात्रों के लिए सही रुप से बसे नहीं चलाई जा रही है।
160 के करीब बसें होती थी जो अब घटकर 105 रह गई है
कई कई घंटे छात्र ग्रामीण क्षेत्रों में अपने बस अड्डे पर बसों के इंतजार में खड़े रहते है, लेकिन बसें कम होने के कारण लेट या काफी समय बाद आती है, जिसके बाद छात्र इक्कठा हो जाते है और फिर बस में भीड़ हो जाती है तो बस में चढने की अफरा तफरी हो जाती है जिससे सभी छात्र वहीं रह जाते है। इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत रोडवेज डिपो में पहले 160 के करीब बसें होती थी जो अब घटकर 105 रह गई है। जिससे पढाई करने आने वाले छात्र छात्राओं के लिए यह एक बड़ी समस्या पैदा हो गई है और हर महीने 3-4 बसें विभाग द्वारा कंडम घोषित की जाती है, जिससे यह बसों का बेड़ा दिन प्रतदिन कम होता जा रहा है।
छात्रों की संख्या को देखते हुए बिल्कुल नाम मात्र बसें
इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि छात्रों के बस पास होने के कारण भी सुबह के समय 8 से 9 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में हजारो की संख्या में पानीपत पढ़ने आने वाले छात्र बसों का इंतजार करते रहते है, लेकिन उन्हें बसें नहीं मिलती अगर मिलती है तो छात्र सभी बसों में नहीं बैठ पाते, क्योंकि छात्रों की संख्या कम होती है। इस कारण उन्हें प्राईवेट साधनो में अतिरिक्त पैसे देकर सफर करना पड़ता है। इनसो जिला प्रधान देशवाल ने बताया कि यही हाल दोपहर को छात्रों की छुट्टी के समय रोहतक जींद, व अन्य सैकड़ो लोकल रूटो पर जाने वालो का पानीपत बस स्टैण्ड पर दिखाई देता है हजारों की संख्या में छात्र दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक बसों का इंतजार करते है, लेकिन छात्रों की संख्या को देखते हुए बिल्कुल नाम मात्र बसें ही पहुंच पाती है।
रोडवेज डिपो के बेड़े में बसें बढ़ानी जरूरी
इनसो जिला प्रधान बलराज देशवाल ने बताया कि कई कॉलेजों में छात्रों के लिए 2-3 बसों का ही प्रयोग किया जा रहा है। उन्हीं बसों को बार बार चक्कर कटवाए जाते है, जबकी वहां बसों की संख्या 5 से 7 होनी चाहिए। छात्र नेता देशवाल ने बताया कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए रोडवेज डिपो के बेड़े में बसें बढ़ानी जरूरी है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो बसों की संख्या 103 से घटते घटत 50 पर रह जाएगी, फिर छात्र कैसे कॉलेजों में पहुँच अपनी पढ़ाई कर पाएंगे। इस अवसर पर, रोहित रावल, युवराज सिंह, अमित सैंनी, सचिन, पंकज घणघस, दीपक मान, राहुल आर्य, मोहित शर्मा, सोनू दहिया समेत काफी छात्र मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम