• अवैध 3 देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस
  • 2 खाली खोल व वारदात में प्रयोग की कार बरामद
  • पूछताछ में खुलासा प्रेम विवाह से खफा युवती के ताऊ के लड़के सुरेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर 27 वर्षीय बंटी की हत्या करवाई थी
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पुलिस ने बीती 20 फरवरी को अंसल में हुई 27 वर्षीय बंटी की हत्या की वारदात को सफलतापूर्वक सुलझाते हुए वारदात के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुरेंद्र पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी बबैल हाल गुरूग्राम, राजेश पुत्र दयानंद, श्याम सुंदर पुत्र शगुन चंद, अनिल पुत्र जगदीश निवासी चुलकाना व रिंकू पुत्र महासिंह निवासी बसताड़ा करनाल के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने शनिवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की जिम्मेवारी सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह व उनकी टीम को सौंपी गई थी।

आरोपी सुरेंद्र, रिंकू व अनिल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

सीआईए टू की टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दंबिस देते हुए वारदात के मास्टर माइंड सहित पांच आरोपियों को शुक्रवार सायं समालखा में पूल के नीचे व एक गेस्ट हाउस के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पूछताछ में आरोपियों ने बंटी की गोली मारकर हत्या करने बारे स्वीकारा। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये अवैध 3 देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस व कार बरामद कर पांचों आरोपियों को आज न्यायालय मे पेश किया जहा से आरोपी राजेश व श्याम सुंदर को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व गहनता से पूछताछ करने व वारदात में प्रयोग बाइक बरामद करने के लिए आरोपी सुरेंद्र, रिंकू व अनिल को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

आरोपी सुरेंद्र चचेरी बहन के प्रेम विवाह से खफा था

आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी सुरेंद्र की चचेरी बहन ने करीब 3 साल पहले अपने ही गांव के 27 वर्षीय युवक बंटी के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। प्रेम विवाह के बाद से दोनों पानीपत अंसल में किराये पर कमरा लेकर एक साथ रह रहे थे। आरोपी सुरेंद्र इससे खफा होकर बंटी से लंबे समय से रजिश रखे हुए था। सुरेंद्र किसी भी किमत पर अपने सम्मान के लिए बंटी को मौत के घाट उतारना चाहता था। बंटी की हत्या करने के लिए वह करीब 3 महीने पहले तीन अवैध देसी कट्टे, एक देसी पिस्तौल व काफी संख्या में कारतूस यूपी व बिहार से खरीदकर लाया था। आरोपी सुरेंद्र ने अपने उपरोक्त साथियों के साथ मिलकर 19 फरवरी को समालखा में पहलवान ढाबा पर बैठकर बंटी की हत्या की योजना बनाई।

रेकी कर दिया वारदात को अंजाम

आरोपी  सुरेंद्र ने साथी आरोपियों को हथियार उपलब्ध करवाने के बाद 20 फरवरी को कार में सवार होकर सुबह से सायं तक शहर में विभिन्न स्थानों पर बंटी की रेकी की। बंटी अंसल में साय के समय अपनी सब्जी की फड़ पर बैठा दिखाई दिया। सुरेंद्र ने साथी आरोपियों को बंटी की लोकेशन की जानकारी दी। आरोपी राजेश, रिंकू, श्याम सुंदर व अनिल हथियारों से लैस होकर दो अलग-अलग बाइक से अंसल में बंटी की सब्जी की फड़ी पर पहुंचे वहा ताबड़तोड़ फायरिंग कर बंटी को मौत के घाट उतारकर फरार हो गए थे।

तीन आरोपी एक दूसरे के रिश्तेदार

आरोपी सुरेद्र, राजेश व रिंकू आपस में रिश्तेदार है। आरोपी राजेश सुरेंद्र के मामा का लड़का है वही आरोपी रिकू सुरेंद्र के भाई का साला है। आरोपी श्याम सुंदर व अनिल राजेश के दोस्त है। राजेश के कहने पर ही दोनों वारदात को अंजाम देने में शामिल हुए थे। आरोपी रिंकू का पहले भी अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी को करनाल जिला के थाना मधुबन में वर्ष 2012 में दर्ज हत्या के एक मामले में 20 साल की सजा हो चुकी है। आरोपी माननीय न्यायालय से वर्ष 2018 में बेल पर बाहर आया था।

यह भी पढ़ें –सरल पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी सेवाओं की मिलेगी जानकारी:- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही करें विदेश यात्रा :- उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें –श्री श्याम कृपा मंडल की ओर से खाटूधाम के लिए रवाना हुई बाबा की 61 निशान यात्रा

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

Connect With Us: Twitter Facebook