जमीनी विवाद पर चली गोलियां – छोटे भाई ने बड़े भाई व भतीजे पर गोली से वार कर किया घायल

0
264
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिला के गांव पलड़ी में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। खेत में बनी परचून की दुकान पर एक भाई ने देर रात कब्जा कर लिया गया और सुबह एक कैंटर में दुकान का सामान लादा जाने लगा, तो इस दौरान कब्जा कर रहे भाई का बड़े भाई और भतीजे ने विरोध किया। तभी छोटे ने बड़े भाई और उसके बेटे पर गोलियां चला दीं। गोली भतीजे के पेट में लगी। आरोपी ने लगातार तीन गोलियां चलाईं। बड़े भाई को सिर पर पिस्तौल का बट मार कर घायल कर दिया। वारदात अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद युवक को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया, घायल पिता को भर्ती कर लिया गया।

बिना नम्बर प्लेट के कैंटर में लाद रहे थे सामान

जानकारी मुताबिक जगबीर (63) ने बताया कि वह इसराना के गांव पलड़ी का रहने वाला है। गांव में ही उसके हिस्से में आने वाले खेतों में एक परचून की दुकान बनी हुई है। दुकान करीब 2 साल से बनी है, जिसे उसने 2 दिन पहले ही चचेरे भाई सुल्तान से 1 लाख 90 हजार में खरीदा था। इस दुकान पर वह अपने बेटे अरविंद के साथ बैठता था। गुरुवार सुबह 7 बजे सूचना मिली कि दुकान पर कुछ लोग बीती रात से ही कब्जा करने की नियत से आए हुए हैं। सूचना मिलने पर वह अपने बेटे के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि छोटा भाई सुनील अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ है। वे दुकान का सामान एक बिना नम्बर प्लेट के कैंटर में लाद रहे हैं।

विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गए

विरोध किया तो वह झगड़े पर उतारू हो गए। जगबीर का कहना है कि सुनील दुकान को बिना पैसे दिए ही अपने कब्जे में लेना चाहता है। झगड़े के दौरान एक युवक ने कैंटर में से पिस्तौल निकालकर सुनील को दी। सुनील ने एक के बाद एक दो फायर अरविंद पर किए। सुनील के साथी को जगबीर ने पकड़ा हुआ था। उसने जगबीर पर भी फायर करने की कोशिश की, लेकिन फायर हवाई हो गया। इसी बीच आरोपियों ने पिस्टल की बट से जगबीर के सिर पर हमला करके उसे घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन