Panipat News : बुल्ले शाह ने संतों से लिया आशीर्वाद

0
323
Bulleh Shah took blessings from saints

(Panipat News) पानीपत। शहरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट के दावेदार वरिंदर बुल्ले शाह ने शनिवार को देवी मंदिर परिसर में संतों का आशीर्वाद लिया। संत अरुण दास महाराज, स्वामी दयानंद सरस्वती सहित कई संत शाह के कार्यक्रम में पहुंचे। शाह ने शहर के ब्राह्मणों को खाना भी खिलाया। कांग्रेस की टिकट की घोषणा से पहले ही शाह ने संकेत दे दिया है कि शहर से पार्टी की टिकट उन्हीं की है। इस दौरान सीनियर नेता राजू तेलवाला ने कहा कि जब इतने बड़े यज्ञ में शामिल होने जा रहे हैं तो उससे पहले संतों का आशीर्वाद लेना चाहिए। रविवार को कांग्रेस की दूसरी सूची आने की संभावना जताई जा रही है।