नगर निगम कार्यालय ताऊ देवी लाल कंपलेक्स में 18 अप्रैल को होगा सांड विवाह

0
149
Panipat News/Bull marriage at municipal office
Panipat News/Bull marriage at municipal office
  • नगर निगम की आंख खोलने के लिए जन आवाज सोसायटी ने उठाया कदम
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत में नगर निगम की लापरवाही के चलते आवारा पशुओं द्वारा दिन-प्रतिदिन हो रहे हादसों को लेकर कल 18 अप्रैल को नगर निगम की आंख खोलने के लिए नगर निगम कार्यालय ताऊ देवी लाल कंपलेक्स रेलवे रोड पर सुबह 11 बजे सांड विवाह किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला परिषद ने बताया कि इसके साथ ही आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए किसी अधिकारी की जिम्मेदारी सुनिश्चित करने की और इसमें किसी भी अवस्था में घायल या मृत्यु पर निगम द्वारा मुआवजा दिया जाने की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : नशा मुक्त आंदोलन समय की मांग है रेनू बाला गुप्ता

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज को अपनी शक्ति पहचानने की जरूरत: विनोद शर्मा

यह भी पढ़ें : मेयर शक्तिरानी शर्मा ने विज के साथ टी ग्रुप में ली चाय की चुस्की, जाना स्वास्थ्य का हाल

Connect With Us: Twitter Facebook