भव्य तरीके से किया जायेगा शौर्य दिवस समारोह का आयोजन: प्रदीप पाटील

0
299
Panipat News/Bravery Day celebrations will be organized in a grand manner: Pradeep Patil
Panipat News/Bravery Day celebrations will be organized in a grand manner: Pradeep Patil
  • 14 जनवरी को शौर्य स्मारक तीर्थधाम,काला आम में 15 से 20 हजार लोग करेंगे शिरकत
  • शौर्य दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड़ स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मंगलवार को जयदीप फाउंडेशन ट्रस्ट एवं शौर्य स्मारक समिति,पानीपत के सौजन्य से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जयदीप फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप पाटील ने कहा कि 14 जनवरी, शनिवार को शौर्य स्मारक तीर्थधाम,काला आम में शौर्य दिवस समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय बतौर मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगे। समारोह में महाराष्ट्र व दिल्ली से 2500 अतिथि भाग लेंगे। सभी अतिथि गण के ठहरने के लिए रोड़ धर्मशाला में व्यवस्था की गई है।

15 से 20 हजार व्यक्तियों के भाग लेने की उम्मीद

समारोह में पानपत सहित अन्य राज्यों के 15 से 20 हजार व्यक्तियों के भाग लेने की उम्मीद है। समारोह स्थल पर आधा घंटे वीडियो के जरीये इतिहास से जुड़ी इस युद्ध की जानकारी भी दी जाएगी। प्रदीप पाटील ने जानकारी देते हुए कहा कि समारोह में महाराष्टï्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अति विशिष्टï अतिथि और हरियाणा क उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्रमुख अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय रेल, कोल एवं खनन राज्य मंत्री, राजसाहेब पाटील, केंद्रीय अर्थ राज्यमंत्री भागवत कराड़ के अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े सम्मानित अतिथियों के रूप में सामारोह की शोभा बनेंगे।

ये रहेंगे मौजूद

प्रदीप पाटील ने कहा कि इस मौके पर करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार, सांसद राहुल, महापौर अवनीत कौर, सांसद लोकसभा ज्ञानेश्वर पाटील,कर्नाटक मराठा आर्थिक निगम के अध्यक्ष एमएलम, विधायक महिपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, विधायक हरविंदर कल्याण, विधायक स्नधिर गोलन, विधायक राजकुमार कश्यप, विधायक अनिल बाबर, विधायक बालाजी कल्याण, महाराष्ट्र से मंत्री सदाभाऊ खोत, एडवोकेट वेदपाल, प्रवीन चंदा तलंगाना, इतिहासकार विश्वास पाटील, संभाजी ब्रिगेड के राष्ट्रीय समन्वयक विकास पासलकर, भाजपा की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

हवन यज्ञ से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा

प्रदीप पाटील ने कहा कि शौर्य दिवस समारोह का शुभारंभ देवी मंदिर से पालकी के माध्यम से किया जाएगा। यह पालकी 700 लोगों के साथ शौर्य स्मारक काला आम तक जाएगी। पालकी के साथ बड़ी संख्या में नगर व महाराष्ट्र से आए लोग साथ रहेंगे। शौर्य स्मारक स्थल तक के रास्ते को साफ सुथरा किया गया है। शौर्य स्मारक तीर्थधाम पर हवन यज्ञ से कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शौर्य दिवस पर शौर्य स्मारक पर सांस्कृति कार्यक्रम भी किया जायेगा। प्रदीप पाटील ने कहा कि  राज्यपाल महामहिम बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष दिल्ली की भांति शौर्य स्मारक तीर्थधाम काला आम पर भी अमर जवान ज्योति स्थपित करने की मांग के अलावा कई अन्य मांगे भी रखेंगे। प्रेस वार्ता में पुनीत बत्रा, प्रदीप पाटील, आदेश मूले, बलिंद्र मराठा, डॉ. अनिता मान, प्राण रत्नाकर, विनोद जाघव, जितेंद्र शास्त्री, महेंद्र शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।