आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को एनएसएस इकाई के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में पराक्रम दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण और कविताओं के माध्यम से नेता जी को याद किया। एनएसएस अधिकारी डॉ. मनीषा डूडेजा ने कहा कि नेताजी का स्वतंत्रता संग्राम में अभूतपूर्व योगदान रहा है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर हम उनके देश के प्रति योगदान को याद करते हुए शत-शत नमन करते हैं। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का संचार होता है। उन्होंने एनएसएस अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन स्वयंसेविका हिमांशी व मानसी ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापिका रश्मि गुप्ता, अनामिका गुप्ता व कीर्ति टककर सहित अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली का काम कर रहे लड़के की करंट लगने हुई मौत
ये भी पढ़ें : साइबर अपराधो से बचने के लिए पुलिस ने की एडवाइजरी जारी