आईबी कॉलेज पानीपत में ब्रेन टीजर प्रतियोगिता का आयोजन

0
377
Panipat News/Brain teaser competition organized in IB College Panipat
Panipat News/Brain teaser competition organized in IB College Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जीटी रोड स्थित आईबी पीजी कॉलेज में बीए प्रथम फंक्शनल इंग्लिश के विद्यार्थियों के लिए ‘ब्रेन टीजर’ प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रश्न विद्यार्थी से पुछे गए। 10 प्रश्न अंग्रेजी विषय से संबंधित 10 प्रश्न पहेली, बाकी करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पुचे गए। इस प्रतियोगिता में 13 विद्यार्थीयो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन में कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों की प्रतिभा में निरंतर निखार होता है।

 

Panipat News/Brain teaser competition organized in IB College Panipat
Panipat News/Brain teaser competition organized in IB College Panipat

करेंट अफेयर्स ज्ञान वृद्धि में भी सहायक

अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने कहा कि करेंट अफेयर्स से बच्चे अप टू डेट रहते हैं और ज्ञान वृद्धि में भी सहायक है। प्रतियोगिता में कमलजीत कौर प्रथम, सागर और मनीष दूसरे और विजय तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर मंजिली द्वारा करवाया गया। इस मौके पर अंग्रेजी विभाग से प्रोफेसर नीलम दहिया, डॉ.निधि मल्होत्रा और डॉ. विनय वाधवा आदि भी मौजूद रहे।