ब्रह्माकुमारीज ने किया महाशिवरात्रि पर्व मनाने का आगाज 

0
235
Panipat News/Brahmakumaris started celebrating Mahashivratri festival
Panipat News/Brahmakumaris started celebrating Mahashivratri festival
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हर वर्ष कई दिनों पहले ही संस्था द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाना शुरू कर दिया जाता है। इसी के चलते शनिवार को गांव बिहोली स्थित उप सेवाकेन्द्र में कार्यक्रम आयोजित हुआ। ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। बतौर मुख्य मुक्ता माउंट आबू से पधारी डॉक्टर बीके सविता ने कहा कि निराकार परमात्मा शिव की याद से ही मुक्ति और जीवन मुक्ति मिलती है। इसलिए भारतीय संस्कृति में महाशिवरात्रि पर्व को विशेष त्योहारों में माना जाता। बीके बहन ने आगे कहा हम सभी को इस पावन पर्व पर अपने मन के अन्दर व समाज में फैली कुरितीयों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए।

 

Panipat News/Brahmakumaris started celebrating Mahashivratri festival
Panipat News/Brahmakumaris started celebrating Mahashivratri festival

अज्ञान के अधंकार की रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने का यादगाार पर्व  

बीके भारत भूषण ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कि परमात्मा शिव ज्योति बिंदु रूप हैं और ज्ञान के सागर हैं। यह शिवरात्रि का त्योहार अज्ञान के अधंकार की रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने का यादगाार पर्व है। इस मौके पर जिला परिषद चेयरपर्सन ज्योति शर्मा प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा ने भी अपनी शुभकामनाएं रखी। साथ मे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। बीके ललिता बहन ने महाशिवरात्रि की एडवांस शुभकामना देते हुए सेवाकेन्द्र पर आये सभी अतिथियों का शब्दों के माध्यम से आभार प्रकट किया। उपसेवा केंद्र संचालिका बीके पूनम बहन ने सभी मेहमानों का बैज व गुलदस्ता देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया गया। मंच संचालन बीके छवि बहन ने किया।