Aaj Samaj (आज समाज)Brahma Kumaris Peace Walk,पानीपत : ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग की तरफ से भारत के भिन्न-भिन्न शहरों में रविवार के दिन पीस वॉक (शान्ति यात्रा) निकाली गई। इसी के चलते हुडा सेक्टर-12 स्थित ब्रह्माकुमारीज़, पानीपत की तरफ से भी रविवार सुबह करीब 5 बजे यह यात्रा निकाली गई। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने बताया कि वॉक फॉर पीस के जरिए युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच रखने और शांतिमय जीवन जीने का संदेश दिया गया। इसके तहत ध्यान, योग और प्राणायाम भी करवाया गया। युवाओं को बताया गया कि यदि सभी व्यक्ति जीवन में शांति रखें, तो विश्व में शांति स्वत: ही आ जाएगी। शांति के लिए लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना होगा। इस पीस यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मावत्सों ने हिस्सा लिया। शहर के साथ-साथ गांव से आकर भी अनेक युवाओं ने इसमें भाग लिया। ब्रह्माकुमारी सुनीता, बीके ज्योति, बीके मीनू, बीके राखी, बीके शिवानी और सारिका बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 June 2023: इस राशि के लोगों को नौकरी मिलने के आसार, जानें बाकी के राशियों का कैसा रहेगा राशिफल
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : प्रेस क्लब ने छबील लगाकर की सेवा, प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का काम : डॉ. एमके सहगल