Brahma Kumaris News : खुशी खरीदने से नहीं मिलती : बीके रजनी बहन

0
267
Panipat News/Brahma Kumaris News
Panipat News/Brahma Kumaris News

Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumaris News, पानीपत : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वार्ड 11 सेवाकेंद्र की अमरभवन चौक स्थित ब्रह्माकुमारीज पाठशाला का 5वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्ड 11 सेवाकेंद्र की संचालिका बीके स्मृति बहन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में पिल्लूखेड़ा सेवाकेंद्र की संचालिका बीके रजनी बहन ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की, वहीं करनाल से पहुंचे बीके विजय भाई ने मधुर ईश्वरीय गीतों से समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से किया।

 

हम अधिकतर दूसरों के व्यवहार के कारण खुद को दुखी करते हैं

खुशियों का उत्सव वार्षिकोत्सव विषय पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीके रजनी बहन ने सबसे पहले ब्रह्माकुमारीज पाठशाला के पांच वर्ष पूरे होने की बधाई दी। उन्होंने कहा कि खुद के लिए खुशियों का संसार सृजित करने के लिए अपनी दिनचर्या, जीवन शैली, खान-पान तथा मानसिक सोच में बदलाव करने की जरूरत है। यही सब यहाँ सिखाया जाता है। मोबाइल व टीवी जैसे उपकरणों पर निर्भर न रहकर उनका यथोचित उपयोग करें। रात को सोने से पहले व सुबह उठने के बाद कम से कम एक घंटा मोबाइल व टीवी का उपयोग न करें। निश्चित तौर पर सकारात्मक बदलाव होंगे। उन्होंने कहा कि खुशी खरीदने से नहीं मिलती। खुशी हमारे मन की स्थिति के नियंत्रण से निशुल्क मिल सकती है। हम अधिकतर दूसरों के व्यवहार के कारण खुद को दुखी करते हैं।

 

कार्यक्रम के अंत में सबको प्रसाद वितरित किया

बीके कंचन बहन ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। बीके विनोद भाई ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और बताया कि पिछले पांच वर्षों से इस ब्रह्माकुमारीज पाठशाला में नियमित रूप से राजयोग की शिक्षा दी जाती हैं। कार्यक्रम के अंत में सबको प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान के नियमित सदस्यों अतिरिक्त काफी संख्या में आसपास के लोग मौजूद रहे।

 

 

 

यह भी पढ़ें ICSE Board Result 2023: आईएससीई में भी बेटियों का दबदबा, पहली रैंक में पांच में से तीन ने बनाई जगह

यह भी पढ़ें  Parineeti-Raghav Chadha ने कर ली सगाई, मैचिंग आउटफिट में परफेक्ट लग रहा था कपल

Connect With Us: Twitter Facebook