Brahma Kumaris International Yoga Day : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित

0
329
Panipat News-Brahma Kumaris International Yoga Day
Panipat News-Brahma Kumaris International Yoga Day
Aaj Samaj (आज समाज),Brahma Kumaris International Yoga Day,पानीपत: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सेक्टर -25 स्थित शाखा सद्भावना सोसायटी, श्री कृष्णा पार्क सोसायटी, महर्षि दयानंद पार्क सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में सर छोटू राम पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गई। सुबह 5:00 से 6:00 तक शारीरिक योग किया गया। सेक्टर -25 ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की संचालिका बीके अंजना बहन ने राजयोग और शारीरिक योग के बीच में अंतर के बारे में बताया।

मन को प्रसन्न बनाने वाला योग ही यथार्थ योग

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में ऐसे ही योग अभ्यास की आवश्यकता है जो मनुष्य के मन को स्वस्थ और निरोग बना सके। स्वस्थ मन ही स्वस्थ तन बना सकता है इसलिए हर रोज राजयोग का अभ्यास करना बहुत जरूरी है, जिससे हमारा जीवन हेल्दी वेल्थी और हैप्पी हो जाएगा। जब मनुष्य के मन में दशा नकारात्मक होती है तो मन जीवन में रोग शोक और दुख का कारण बन जाता है इसलिए मन को स्वरूप और प्रसन्न बनाने वाला योग ही यथार्थ योग है। इससे ही जीवन में सच्ची सुख शांति और खुशी आती है। बीके अंजना बहन ने बताया कि छोटू राम पारक में 1 साल से बाई बहने योगाभ्यास कर रहे हैं।

योगाभ्यास करने से मेरी बीमारियां ठीक हो गई : पृथ्वीराज

पृथ्वीराज भाई ने अपना अनुभव सुनाया योगाभ्यास करने से मेरी बीमारियां ठीक हो गई है, कमर के दर्द के कारण सो नहीं पाता था, लेकिन अब आराम से नींद आती है। सुनील बत्रा भाई रोज पार्क में आकर योग करवाते हैं। इसमें मुख्य अतिथि एवं समाज सेविका बीमाला कादियान ने अपनी शुभकामनाएं दी और मन और शरीर दोनों को ठीक रखने के लिए योग करने को कहा। “जीवन से ना हार” इस गीत पर सब ने मिलकर म्यूजिकल एक्सरसाइज की।अंत में सभी ने आम पन्ना और प्रसाद वितरण किया। सत्य प्रकाश, तवीर चहल, सचिन जैन, रविंदर नांदल, सुभाष, सुमन व सुनिया मौजूद रहे।