आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ब्रह्माकुमारीज के हुडा सेक्टर-12 स्थित ओम शांति भवन मे भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय रहा- विष छोड़ो, विश (इच्छा) पूरी करो। बतौर मुख्य वक्ता छत्तीसगढ़ से पधारी बीके माधुरी ने अपने विषय पर सुनाते हुए कि अगर जीवन खुशहाल बनाना है तो पांच विकारों (काम क्रोध लोभ मोह अहंकार) रूपी इन विषैले नागों को अपने जीवन से निकालना होगा। यही परमात्मा पिता की हमारे प्रति विश है। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पवित्र पर्व के उपलक्ष में लाखों भक्तों ने एक दिन के लिए जो अन्न और जल का व्रत रखा, जरूर परमात्मा उनकी कोई ना कोई मनोकामना पूरी करेंगे। लेकिन हमारा जीवन सदा विघ्नों और परेशानियों से मुक्त रहे उसके लिए हमें इन 5 विकारों को छोड़ने का आजीवन व्रत लेना होगा।
सबसे दुवाएं लो ओर सबको दुवाएं दो
कार्यक्रम की अध्यक्षा ओमशांति भवन की संचालिका बीके सुनीता बहन ने कहा कि परमात्मा से शिकवे व शिकायत मत करो केवल उनका शुक्रिया करते चलो तो जीवन सुखमय हो जाएगा। ऊपर वाला जो करता है उसकी हर बात में कल्याण समाया है, लेकिन मनुष्य वर्तमान में दिखाई देने वाले हानि-लाभ को देखकर परेशान हो जाता है। आगे बहन ने कहा कि अगर जीवन रूपी यात्रा को आसान बनाना है तो उसका एक ही सहज तरीका है कि सबसे दुवाएं लो और सबको दुवाएं दो। हर रोज एक श्रेष्ठकर्म व पुण्य का कार्य जरूर करो। कार्यक्रम के अंतिम चरण में बीके ज्योति बहन ने राजयोग का निरन्तर अभ्यास करने की प्रेरणा दी और साथ ही सभी को सदा विकारों से मुक्त रहने का संकल्प भी कराया। राखी बहन ने कहा कि सदा हेल्दी, वेल्दी और हैप्पी रहने के लिए जिन्दगी में संतुलन रखो। जिन्दगी हर कदम पर हमें कुछ ना कुछ सिखाती है। जीवन में आने वाली हर परिस्थिति में हमें खुश रहना चाहिए। कार्यक्रम मे मंच संचालन बीके ज्योति बहन ने किया।
यह भी पढ़ें –रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित
यह भी पढ़ें – परिषद प्रांगण में हॉल निर्माण के लिये प्रदान किया दो लाख का चैक
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त