आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी योगेन्द्र पुनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत अलग-अलग श्रेणी में पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार राशन की आपूर्ति जारी है। उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में गेहूं के साथ बाजरा भी लाभार्थियों को मिलेगा। विभाग द्वारा इस बार राशन की सरकारी दुकानों से राशन लेने वाले सभी बीपीएल, एएवाई और ओपीएच कार्ड धारकों को सरकार द्वारा चालु माह के दौरान गेंहू के साथ बाजरा भी बिक्री यंत्र के माध्यम से प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, ताकि पात्र लाभार्थियों को सर्दी के मौसम में गेहूं के साथ बाजरे का पोषण मिल सके।
राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखें
उन्होंने बताया कि राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखने के विभागद्वारा निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यक्षेत्र के राशन वितरण पर पूर्ण निगरानी रखें, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी राशन से वंचित ना रहें। उन्होंने बताया कि यदि किसी पात्र कार्डधारक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले राशन संबंधी कोई शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत अपने संबंधित निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय पानीपत या मुख्यालय के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 अथवा 1967 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें :तिवाड़ी जी की पुण्य स्मृति पर होगा नाटक जानेमन का मंचन
ये भी पढ़ें : मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर वेबिनार आयोजित
ये भी पढ़ें : दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की हुई मौत
ये भी पढ़ें : पनबस रोडवेज की हड़ताल के चलते हजारों लोग हुए परेशान
Connect With Us: Twitter