Aaj Samaj (आज समाज),Bowls For Birds,पानीपत:
चिलचिलाती धूप और तेज हवाओं में निरीह पशु-पक्षी व्याकुल हो गए हैं। इस भीषण गर्मी में इन बेजुबानों की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। शहर में घूमने वाले पशु और पक्षी प्यास बुझाने के लिए इधर से उधर भटकते परेशान होते देखे जा सकते हैं। गर्मियों में मनुष्य और बेजुबान जीव जंतु सभी को पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इसी आवश्यकता को देखते हुए कान्हा गौवंश रक्षा उपचार एवं कल्याण संस्था ने पक्षियों के लिए मिट्टी के बाउल (कसोरे) बांटने का निःशुल्क कार्य किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों एस अपील की है कि उनसे ये कसोरे लें और कि अपने घरों के बाहर और छतों पर पानी और पक्षियों के लिए दाने भरकर रखें। जिससे पक्षियों और जानवरों को पानी और भोजन की तलाश में इधर-उधर भटकना ना पड़े। इस कार्यक्रम के तहत जीटी रोड़ गुरूद्वारा समालखा फ्लाईओवर के नीच रविवार, 11 जून को सुबह 10 बजे कसोरे वितरित किए जाएंगे।