लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के दोनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

0
324
Panipat News/Both the accused arrested for gang-raping the woman on the pretext of giving a lift
Panipat News/Both the accused arrested for gang-raping the woman on the pretext of giving a lift
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी महिला को बाइक पर लिफ्ट देने के बहाने खेत में बने कोठरे पर ले जाकर महिला से सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले फरार दोनों आरोपियों को समालखा थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सचिन व चंद्र किरण के रूप में हुई है। थाना समालखा प्रभारी इंस्पेक्टर सुनील ने बताया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया

गहनता से पूछताछ करने के साथ ही आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया एक चाकू, एक बाइक व दो मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठीकानों पर दबिश देते हुए रविवार सायं फरार आरोपी चंद्र किरण को सिवाह के पास से व आरोपी सचिन को समालखा अनाज मंडी के पास से काबू किया। दोनों आरोपियों की उम्र 23 वर्ष है। आरोपी सचिन ने 12वी व आरोपी चंद्र किरण ने 10वी तक की पढ़ाई की हुई है। आरोपी चंद्र किरण समालखा स्थित एक फैक्टरी में काम करता है।

थाना समालखा में महीला की शिकायत पर है मुकदमा दर्ज

थाना समालखा में एक महिला ने शिकायत देकर बताया था कि वह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है। 29 अक्तूबर को उसकी पति के साथ किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई थी। गुस्से में वह पति को बिना बताए घर से निकल ली। रास्ते में सायं करीब 6 बजें बाइक सवार अज्ञात एक युवक से समालखा जाने के लिए लिफ्ट ली। समालखा पहुंचने के बाद युवक ने कहा की वह उसको पानीपत छोड़ देगा। उसके पास किराए के पैसे नहीं थे तो उसने हां कर दी। युवक ने समालखा अनाज मंडी के पास पहुंचने पर अपने एक साथी को भी बाइक पर बैठा लिया। वह साथी को सचिन नाम लेकर बोल रहा था। दोनों युवक उसको जबदस्ती सिवाह स्थित एक घर में ले गए। जहां एक महिला पहले से मौजूद थी। दोनों उसको महिला के पास छोड़कर बाहर चले गए।

दोनों आरोपी उसे खेत में छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए

इस दौरान उसने महिला के मोबाइल फोन से पति के पास फोन कर जगह के बारे में बताया और घर ले जाने के लिए कहा। कुछ देर बाद दोनों युवक वहां आ गए और उसे घर छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठाकर समालखा की तरफ ले गए। दोनों युवक बाइक को हाइवे पर पहले घुमाते रहे और फिर समालखा से पानीपत लेन पर एक ढ़ाबे के पास खेत में बने कोठड़े के पास ले गए और दोनों आरोपियो ने मारपीट कर जबदस्ती उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया। विरोध करने पर आरोपी चाकू दिखाकर जान से मारने व उसका बनाया गया आपत्तिजनक विडियो वायरल करने की धमकी धमकी देते रहे। दोनों आरोपी उसे खेत में छोड़कर बाइक लेकर फरार हो गए। वह किसी तरह से हाइवे पर पहुंची और वहा पुलिस को आपबीती से अवगत करवाया। महिला के शिकायत पर थाना समालखा में आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म सहित जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।