Body of drowned youth found in canal : नहर में नहाते समय डूबे युवक का मिला शव   

0
222
Panipat News-Body of drowned youth found in canal
Panipat News-Body of drowned youth found in canal
Aaj Samaj (आज समाज),Body of drowned youth found in canal, पानीपत : बुधवार देर शाम दिल्ली पैरलल नहर में नहाते समय डूबे युवक का शव वीरवार सांय एन.एफ.एल. नाके के पास तैरता हुआ दिखाई दिया। परिजनों ने पहचान के बाद शव को नहर से बाहर निकाला और सदर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

हैप्पी दिल्ली पैरलल नहर में नहाने गया था

बुधवार देर शाम लगभग 6:30 बजे हैप्पी (17 वर्ष ) पुत्र मुकेश वासी सिठाना दिल्ली पैरलल नहर में नहाने गया था। पानी के तेज बहाव के कारण वह दिल्ली पैरलल नहर में बहकर डूब गया था। जिसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई थी। जिसकी तलाश कल से ही पुलिस और परिजन दिल्ली पैरलल नहर में कर रहे थे। जिसका शव वीरवार शाम करीब 4 बजे एन.एफ.एल. नाके के पास दिल्ली पैरलल नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और परिजनों ने शव को दिल्ली पैरलल नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पानीपत के शव गृह में रखवा दिया।
वर्जन 
सिठाना के युवक हैप्पी का शव एन.एफ.एल. नाके के पास दिल्ली पैरलल नहर में मिला है। जिसको पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
रामनिवास शर्मा, सदर थाना प्रभारी