• महर्षि वाल्मीकि जयंति पर रैडक्रास रक्त बैंक में क्तदान शिविर आयोजित

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। भगवान वाल्मीकि मंदिर एवं धर्मशाला समिति गांधी कॉलोनी मॉडल टाउन के तत्वावधान महर्षि वाल्मीकि जयंती आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित रही। इस अवसर पर रैडक्रास रक्त बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे शहरी विधायक प्रमोद विज ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि रक्तदान मानवता की सच्ची भावना को दर्शाता है। में उन सभी रक्तदाताओं को आभार प्रकट करता हूं जो इस नेक कार्य के समर्थन में सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि हम रक्तदान करके गंभीर व्यक्तियों की जान बचा सकते हैं। शिविर में युवाओं ने उत्साह व हौसले के साथ भाग लिया व 23 रक्तदाताओं ने इस मौके पर रक्तदान किया।

आज का युवा पूरी तरह से जागरूक है

विधायक प्रमोद विज ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं वे दूर दृष्टा थे। उनकी शिक्षाओं को हमें अपने जीवन में धारण करना चाहिए। यह बड़े ही हर्ष का विषय है जब पहली बार उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज का युवा पूरी तरह से जागरूक है। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए समाज के युवाओं को भविष्य में इस प्रकार के शिविरों को जारी रखने की बात कही। शिविर में भाजपा की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता कहा कि हमें रक्तदान कर गरीब व जरूरतमंद की जान बचानी चाहिए। खून की एक-एक बुंद कितनी किमती होती हैं वे जानती है क्योंकि में इस व्यवसाय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए युवाओं का आभार जताया।

महर्षि वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा दी

कार्यक्रम में गांधी मंडी के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि इस शिविर को सफल बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए जो सार्थक रहे। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने समाज को नई दिशा दी। आज भी उनके बताए मार्ग पर चलकर लोग अपना जीवन सफल बना रहे हैं। इस मौके पर वार्ड नम्बर 20 से पार्षद लोकेश नागरू ने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नहीं होता। हमें नि:संकोच होकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदाता के द्वारा किया गया रक्तदान पता नहीं किस असहाय को जीवन दान प्रदान कर दे। हमें मन से रक्तदान करना चाहिए।

रक्तदान से बहुत सी बीमारीयों को जहां दूर किया जा सकता है

रैडक्रास रक्त बैंक की इंचार्ज डॉ. पूजा सिंगल ने बताया कि 18 से 60 वर्ष के व्यक्ति नि:संकोच रक्तदान कर सकते हैं। स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से बहुत सी बीमारीयों को जहां दूर किया जा सकता है, वहीं कई प्रकार की बीमारियां का ख़तरा भी कम हो जाता है। रैडक्रास रक्त बैंक में रक्त दान करने वालों में ज्यादातर युवा थे। कई युवा ऐसे थे जो पांचवी बार रक्त दान कर रहे थे। ऐसे ही अटवाला गांव के 42 वर्षीय रजनीश ने बताया कि वे पांचवी बार रक्त दान कर रहे हैं। उन्हें खुशी है। हर व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहाकि वे 24 घंटे रक्तदान करने के लिए तैयार रहते हैं। इस मौके पर पार्षद अशोक नारंग,विपिन चुघ, कूकू पहलवान, प्रमोद शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रांत सह मंत्री अभाविप प्रसन्नता चवारिया, राजेंद्र वैद्य, जेल सिंहं, समाज सेवी राजेश, रोकी गहलोत, मुकेश, विकास, सुमित रोहित आदि मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला

ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार