Aaj Samaj (आज समाज),Blood Donation Camp, पानीपत: फ्लाइट फॉर एंडलैस बैटल फाउंडेशन द्वारा ओम चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन की संस्थापक जान्हवी खट्टर और निदेशक राखी खट्टर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही। उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से किसी एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में रक्तदान करना चाहिए। शिविर में कुल 45 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस मौके पर कुशाग्र, मेहुल सुप्रिया आदि मौजूद रहे।