आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जन आवाज सोसायटी द्वारा लॉकडाउन से जारी रक्तदान शिविर आयोजित करने की श्रृंखला में 28 वां रक्तदान शिविर रेडक्रॉस ब्लड बैंक जीटी रोड पानीपत में मंगलवार को लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान जोगेंद्र स्वामी ने बताया कि सोसायटी द्वारा लॉकडाउन के समय से ही थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और बीमार जरूरतमंद लोगों की आवश्यकता अनुसार समय-समय पर रक्तदान शिविर लगाए जाते रहे हैं। जिसके चलते पानीपत में रक्त की कमी नहीं हो पाई।

20 दिसंबर को भी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को रक्तदान शिविर करके सोसायटी के सदस्यों द्वारा उस समय लगभग एक हजार युवाओं द्वारा रक्तदान कर लोगों की सहायता की गई। उन्होंने कहा कि जन आवाज सोसाइटी और रेड क्रॉस के तत्वावधान में 20 दिसंबर को भी सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर चलेगा। उन्होंने रक्तदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह स्वस्थ रहने के लिए और बीमार जरूरतमंद लोगों का जीवन बचाने के लिए समय पर पहुंचकर रक्तदान करके पुण्य का लाभ कमाएं, क्योंकि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook