- व्यक्तित्व विकास विषय पर हुआ सेमिनार आयोजन 54 यूनिट हुआ रक्तदान
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की एन.एस.एस इकाई द्वारा पानीपत के नांगलखेड़ी गांव में 3 मार्च से 9 मार्च तक “युवा सशक्तिकरण” विषय पर लगाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त की कमी के चलते हुए रैड क्रॉस के आह्वन पर ये शिविर लगाया गया।
रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिविर के दौरान 54 यूनिट रक्तदान हुआ। मुख्य वक्ता के तौर पर ब्लड बैंक, पानीपत से इंचार्ज डॉ. पूजा सिंघल ने विद्यार्थियों को एनीमिया के कारण व निदान पर गहनता से जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हमें स्वच्छ खानपान व नियमित आहार लेना चाहिए।
जीवन को मूल्यों से जीना चाहिए
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस इकाई सेवा व समर्पण की भावना को जागृत करती है। उन्होंने एनएसएस शिविर के सफल आयोजन के लिए प्रभारी प्रो.विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा को बधाई दी शिविर के सांयकालीन सत्र में “व्यक्तित्व विकास” के विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मेरठ से आचार्य संजय याज्ञिक, आर्य समाज बड़ा बाजार से अजय गर्ग, ईश्वर आर्य ने शिरकत की। आचार्य संजय याज्ञिक ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानव जीवन अनमोल है, हमें दूसरों के लिए जीना सीखना चाहिए। जीवन को मूल्यों से जीना चाहिए।
हमें हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए
तत्पश्चात कैरियर काउंसलर व डायरेक्टर के.सी ओवरसिज से मनीषा आहूजा ने शिरकत की। उन्होंने व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान दिया। वक्ता मनीषा आहूजा ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती हमें हर दिन कुछ नया सीखना चाहिए। विद्यार्थियों की अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए-नए हुनर को भी सीखना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विद्यार्थियों को अपने जीवन में नया सीखने का अवसर मिलता है, इससे समाज में भाईचारे, एकता व जागरूकता की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर कॉलेज स्टॉफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।