Body builder Praveen Nandal : शहीदों की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 90 ने किया रक्तदान

0
200
Panipat News/Blood donation camp organized in the memory of martyrs
Panipat News/Blood donation camp organized in the memory of martyrs
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। प्रवीण नांदल फिटनेस मॉडल टाउन में शनिवार को आदर्श एक विश्वास सोसायटी व प्रवीन नांदल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में नगर निगम एक्स ई एन राहुल पुनिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और नेशनल चैंपियन विजय गाहल्याण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। शिविर का शुभारम्भ मुख्यातिथि राहुल पुनिया, सीईओ विवेक चौधरी, डॉ रिंकु सांगवान, डॉ श्रेया मिड्ढा ने रिबन काटकर किया। मुख्यातिथि राहुल पुनिया ने ख़ुद भी रक्तदान किया व युवावर्ग को नशे से दूर रह समाज के लिए हर सेवा में आगे आने को कहा। एसएचओ सुनील कुमार, ईटीओ  प्रताप कुंडू, डॉ संदीप प्रभाकर ने रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को बैच लगा कर सम्मानित किया।

सोसायटी कर चुकी है 35 मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन 

आदर्श एक विश्वास के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि सोसाइटी मेडिकल कैम्प के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और सोसायटी अभी तक 35 मेडिकल कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुकी है। प्रवीण नांदल फिटनेस से बॉडी बिल्डर प्रवीण नांदल ने बताया कि पहली बार पानीपत के किसी जिम में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। प्रवीण नांदल ने बताया की जिम में बॉडी तो सब बना लेते है पर उस बॉडी से जो खून किसी के काम आये वो सबसे बड़ी दिलेरी है। रक्तदान शिविर में हरियाणा वाल्मीकि समाज के प्रधान गोविंद लोहाट, मॉडल टाउन के प्रधान मोहित बजाज, आशु दुआ, गौरव लिखा, वीरेंद्र जैन ने संस्था द्वारा लगाए रक्तदान शिविर कि प्रशंसा की। पानीपत की जिम में लगाए रक्तदान शिविर 90 यूनिट रक्तदान हुआ, जिसमें बॉडीबिल्डर राज माथुर, मिस्टर हरियाणा धीरज गुलियाँ, सोनीपत से धोला पहलवान कृष्ण मलिक ने  रक्तदान कर शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें : आप्रेशन अमृतपाल के खिलाफ लंदन में खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग से उतारा तरंगा, भारत ने पहले से भी बड़ा तिरंगा लहराया

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नहीं थम रहा पेंशन रिफॉर्म बिल का विरोध, कई जगहों पर हुई झड़पें

ये भी पढ़ें : दलाई लामा से मिला “अबिम” प्रतिनिधि मंडल, धार्मिक सद्भाव समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

ये भी पढ़ें : जंग खत्म करवाने रूस नहीं गए थे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, बताई ये वजह

Connect With Us: Twitter Facebook