वृंदावन ट्रस्ट और श्री कैलाश जी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर आयोजित

0
348
Panipat News/Blood donation camp organized by Vrindavan Trust and Shri Kailash Ji Seva Samiti
Panipat News/Blood donation camp organized by Vrindavan Trust and Shri Kailash Ji Seva Samiti
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। वृंदावन ट्रस्ट ने धर्म के साथ राष्ट्रधर्म को भी अपनाया है। उक्त विचार मोहित गोयल ने वृंदावन ट्रस्ट और श्री कैलाश जी सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि वृंदावन ट्रस्ट पानीपत जिले की धर्म के रूप में जो शान है। आज राष्ट्र की सेवा करके राष्ट्र की सेवा में भी पहचान बनाई है। वृंदावन ट्रस्ट पानीपत में पानीपत के युवा साथियों को लेकर एक बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित करके इस संदेश को देशभर में पहुंचाया है। रक्तदान का आयोजन भारतीय सेना के लिए किया गया था, भारतीय सेना के विभिन्न प्रकार के प्रकल्प में रक्त की आवश्यकता है। रक्त सैनिकों के काम आएगा। यह बात सबके लिए सुखदाई है।

पानीपत में धर्म कर्म का विशेष महत्व है

वृंदावन ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश बंसल एवं महासचिव हरीश बंसल ने कहा कि पानीपत में धर्म कर्म का विशेष महत्व है। आज का यह प्रकल्प धर्म और कर्म दोनों की पूर्ति करता है। वृंदावन ट्रस्ट के दिनेश गर्ग, आशीष गर्ग ने और श्री कैलाश जी सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कैलाशी ने आए हुए रक्तदाताओं को पुरस्कार वितरित किए। श्री कैलाश जी सेवा समिति ने सभी को पवित्र गंगाजल भी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद पुत्र चांद भाटिया ने भी सभी राजधानियों की हौसला अफजाई की और उन्होंने सभी को बैच लगाकर सबका स्वागत व अभिनंदन किया।

ये रहे मौजूद

सुविधा के संचालक अंकित कटारिया ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र के लिए तन समर्पित मन समर्पित और रक्त की कण समर्पित, इस पंक्ति को पानीपत वासियों ने चरितार्थ करके दिखाया है। रेडक्रॉस से डॉक्टर पूजा सिंगला और डॉक्टर ममता पहुंची। इन्होंने रक्तदान शिविर में भरपूर सहयोग किया। इस अवसर पर वरुण सिंगला, मुकेश गोयल, राहुल गुप्ता, कुलदीप, विकास गोयल, गौरव बंसल, प्रिंस जैन, आशीष गर्ग, दिनेश गर्ग, यीशु गोयल, पुनीत गर्ग, विशाल गुप्ता, जेपी शर्मा, कप्तान सिंह, शिवालिका, मुस्कान वर्मा, अनु एडवोकेट, वंशिका डॉक्टर सीमा इत्यादि मौजूद रहे।