पानीपत। शनिवार को सैनी सेवा ट्रस्ट के सहयोग से गांव देहरा में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे नारायण के सीएमओ डॉ बलराम चौपड़ा ने रक्तदान के महत्व पर बारीकी से प्रकाश डाला। रक्त गर्भावस्था की जटिलताओं से जूझ रही महिला, किसी बीमारी या अपर्याप्त पोषण के कारण गंभीर एनीमिया से पीड़ित बच्चे और यहां तक कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। इस मौके पर डिप्टी एम.एस. डॉ. अमित पोरिया ने ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने की अपील करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में युवाओं में नशे का बढ़ता प्रकोप गंभीर चिंता का विषय है. डॉ. पोरिया ने कहा कि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण की नींव उसके नागरिकों के स्वास्थ्य पर टिकी होती है। इसी बीच सिविल हॉस्पिटल पानीपत के ही डॉ. रजत गुप्ता ने भी ग्रामीणों का मार्गदर्शन किया और रक्तदान के प्रति उनके उत्साह की सराहना की। इस अवसर पर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य करण सिंह सैनी, पूर्व सरपंच मामन छाछिया, ट्रस्ट की चेयरपर्सन माया देवी, फिजियोथैरेपिस्ट वीरेंद्र, राकेश कुमार, अजय पहलवान, बिंटू, मोहन लाल, टीनू, पंकज, मोहित, टोनी, जेई दिवांशु, राकेश ठेकेदार, राजू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में 42 लोगों ने रक्तदान किया।