पानीपत। शुक्रवार को पानीपत थर्मल पावर स्टेशन में हरियाणा पावर जेनरेशन इंजीनियर एसोसिएशन द्वारा इनरव्हील क्लब पानीपत, एचडीएफसी बैंक पानीपत एवं रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य अभियंता/ पीटीपीएस के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने स्वयं रक्तदान करके युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अलका अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही।
कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया
इस रक्तदान शिविर में रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 102 यूनिट रक्तदान किया गया। इंजिनियर्स एसोसिएशन के महासचिव संजय अहलावत ने बताया कि इंजिनियर्स एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष मानवता की भलाई के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। इस अवसर पर इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी सी एस कौशिक, रविंद्र यादव, अमित चावला, पी के खुराना, धर्मेंद्र, अमित कुमार, प्रियंका, ज्योति, रितु, इनरव्हील क्लब से डॉ गीता गुप्ता, आकांक्षा जैन, रेड क्रॉस सोसाइटी से डॉक्टर पूजा सिंघल व अन्य स्टाफ, एचडीएफसी बैंक से कमलप्रीत, विपिन विरमानी उपस्थित रहे।