आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यूथ रैड क्रॉस क्लब, एनएसएस, एनसीसी जिला पानीपत रेड क्रॉस सोसाइटी और लायंस क्लब पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि वीना हुड्डा अतिरिक्त उपायुक्त पानीपत ने शिरकत कर शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गेस्ट ऑफ़ ऑनर गौरव आर. करन सचिव जिला रैड क्रॉस पानीपत और चंद्रशेखर शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता ने भी शिरकत की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, युधिष्ठिर मिगलानी, रवि गोसाईं, रमेश नागपाल, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग, यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका प्रो. सोनिया, लायंस क्लब के प्रधान लायन गगन कंसल, लायन सुभाष जैन, लॉयन अतुल मित्तल, लॉयन अशीष गुप्ता, लॉयन नितेश मित्तल ने मुख्यातिथि वीना हुड्डा, गौरव आर. करन, चंद्रशेखर शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रक्तदान एक पवित्र कार्य
अतिरिक्त उपायुक्त पानीपत वीना हुड्डा ने कहा कि रक्तदान एक पवित्र कार्य है। युवा वर्ग को इसे एक मिशन के रूप में अपनाना चाहिए। कॉलेज प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी ने कहा कि किसी की जान बचाने के लिए अगर आप किसी को अपना रक्त देते हैं उससे बड़ा दान कोई नहीं हो सकता है। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम “सभी के लिए स्वास्थ्य” हैं । रक्तदान करने से दिल की बीमारियां और दिल के खतरे को कम किया जा सकता है यूथ रेड क्रॉस की संयोजिका ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन की अमूल्य निधि है और रक्तदान की सेवा करके ही पुण्य कमाया जा सकता है। रेड क्रॉस सोसाइटी पानीपत की डॉ. पूजा ने कहा कि रक्तदान करने से किसी को घबराना नहीं चाहिए।
शिविर में 100 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया
महाविद्यालय के प्रबंध समिति के महासचिव एलएन मिगलानी, प्रबंध समिति के सदस्यों और प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ. जोगेश, लेफ्टिनेंट राजेश, प्रो. कनक, प्रो. माधवी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इससे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर इस शिविर में भाग लिया। इस शिविर में 100 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को प्रतीक चिन्ह के रूप में फोटो कप भेंट किया गया। इस मौके पर प्रो. सोनिया, डॉ. रंजना शर्मा, डॉ. रामेश्वर दास, डॉ. शशि प्रभा, डॉ. किरन मदान, डॉ. सुनित शर्मा, प्रो. नीलम, प्रो. पूनम, डॉ. निधान सिंह. डॉ. अर्पणा गर्ग, लायंस क्लब के पदाधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. सीमा, डॉ. अजय पाल सिंह, डॉ. सुनीता रानी, लेफ्टिनेंट राजेश कुमार, प्रो. कनक शर्मा, डॉ. प्रवीण कुमार और प्रो. अश्वनी, प्रो. रुचिका, प्रो. रितिका, प्रो. मनीषा, प्रो. सुरेंद्र देशवाल एवं प्रो. नीतू मनोचा आदि उपस्थित रहे।