आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत रॉयल ने दिनांक 13 अप्रैल 2023 दिन वीरवार बैसाखी एवं जलियांवाला बाग नरसंहार की याद में एसडी कॉलेज में क्लब द्वारा रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसाइटी की सहायता से लगाया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस कैंप में 159 रक्त दाताओं ने रक्त दिया। क्लब से रमन, विनीत एवं देवेंद्र ने भी रक्तदान किया। आज के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधान पवन गोयल रहे। गेस्ट ऑफ ऑनर असिस्टेंट गवर्नर अजय मलिक थे। इस प्रोग्राम में असिस्टेंट गवर्नर विनोद धमीजा एवं विपिन मित्तल ने भी भाग लिया। क्लब की तरफ से राहुल अग्रवाल, रमन अनेजा, विनीत शर्मा एवं अर्चना शर्मा, पुनीत गोयल, अनिल मेहरा, अनीता मेहरा, विवेक शर्मा, बीके रहेजा एवं मीरा रहेजा, कंवर रविन्द्र सैनी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस
Connect With Us: Twitter Facebook