पानीपत: पानीपत में रक्त की कमी के चलते थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, दुर्घटना में घायल लोगों, प्रसूता गर्भवती महिलाओं और दूसरी बीमारी में रक्त के जरूरतमंद लोगों को बहुत बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। रक्त की इस किल्लत को देखते हुए जन आवाज सोसायटी द्वारा 9 जुलाई मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से 2: बजे तक रेड क्रॉस ब्लड बैंक जीटी रोड पानीपत में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी सोसायटी के प्रधान एवं पूर्व जिला पार्षद जोगेंद्र स्वामी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में देते हुए कहा कि उनकी टीम अपने से भी रक्तदाता साथियों से संपर्क साधकर कैंप के लिए आमंत्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि रक्त की कमी में किसी की जान ना जाने पाए। इसलिए वह लगातार जब आवश्यकता होती है, रक्तदान शिविरों का आयोजन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि रक्त की इस कमी में सभी युवाओं को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, क्योंकि हमारे थोड़े से रक्तदान से लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है और खुद को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को समय-समय पर स्वेच्छा से रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे रक्त की कमी में लोगों का जीवन ना जाए।