भगवान से बढ़कर होता बुजुर्गों का आशीर्वाद : प्रवीण जैन

0
228
Panipat News/Blessings of elders would have been greater than that of God: Praveen Jain
Panipat News/Blessings of elders would have been greater than that of God: Praveen Jain
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समाज सेवा संगठन की ओर से 3 जनवरी मंगलवार को नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत मंगलवार वार्ड 11 बुजुर्ग आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरण किए। संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया समाज सेवा संगठन हर वर्ष की भांति 14 दिसंबर से 14 जनवरी मकर सक्रांति तक नर सेवा नारायण सेवा अभियान के तहत अभियान चलाया। इसमें मंगलवार को वार्ड 11 बुजुर्ग आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को गर्म कपड़े वितरण किए। 5 जनवरी को असंध रोड सोदापुर स्थित कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सभी को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे और आगे भी जहां जरूरत होगी मकर सक्रांति तक गर्म कपड़े वितरण अभियान चलता रहेगा। इस मौके पर प्रवीण जैन, गुलशन कटारिया, रमन खुल्लर, नरेंद्र नारंग, सरदार भूपेंद्र सिंह सग्गू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।