आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत जिले की साध संगत लगातार अपने गुरु को दिए गए वचनों पर अमल करते हुए लगातार भलाई के कार्य करती जा रही है। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा 153 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे हैं। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा चलाई जा रही ‘आशीर्वाद’ मुहिम आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों की बेटियों के हाथ पीले करने में अहम भूमिका निभा रही है। साध-संगत न सिर्फ बेटियों की शादी का खर्च उठाती हैं, बल्कि बेटियों के उन सपनों को भी पूरा कर रही हैं जो हर लड़की अपनी शादी के लिए देखती है।
आशीर्वाद मुहिम की चहुंओर प्रशंसा
इसी कड़ी में ब्लॉक पानीपत तहसील कैंप की साध-संगत एक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी में घरेलू जरूरत का सारा सामान देकर मददगार बनी है। पानीपत ब्लॉक साध-संगत सैकड़ों लड़कियों की हाथ पीले करने में सहयोग कर चुके हैं। आशीर्वाद मुहिम की चहुंओर प्रशंसा हो रही है और लोग पूज्य गुरुजी का धन्यवाद कर रहे हैं। जिनकी पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए साध-संगत ऐसे सेवाकार्य कर रही है। इस सेवा कार्य में सुजान बहन सुमन, जनक रानी नानकी कथूरिया, तारावंती, शकुन्तला, राज रानी, प्रेमी सेवक सुरेंद्र, रमेश मौजूद रहे।