आर्ट ऑफ लिविंग पानीपत चैप्टर द्वारा ब्लेसिंग कोर्स करवाया गया

0
272
Panipat News/Blessing Course conducted by Art of Living Panipat Chapter
Panipat News/Blessing Course conducted by Art of Living Panipat Chapter
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्ट ऑफ़ लिविंग पानीपत द्वारा तीन दिवसीय ब्लेसिंग्स कोर्स का आयोजन किया गया। कोर्स का संचालन आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के वरिष्ठ, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक सुखविंद्र बिंद्रा (सुखी भैया) द्वारा किया गया। कोर्स में पानीपत शहर के अतिरिक्त, हरियाणा के दूसरे शहरों तथा दिल्ली और पंजाब से भी आए हुए लोगों ने भाग लिया। इस कोर्स में गहरे ध्यान और विशेष प्रक्रियाओं द्वारा प्रतिभागियों को सरल और सहज़ रहते हुए, खाली हो जाना सिखाया जाता है। इसके बाद उनके भीतर ऐसी शक्ति का अनावरण होता है, जिससे वे अपने अंतर में समृद्धि और संतोष का चरम अनुभव करते हैं।

आशीर्वाद से असंभव भी संभव हो जाता है

उसके पश्चात वे आशीर्वाद देने का ऐसा माध्यम बनते हैं, जिससे लोगों का जीवन बदल सकता है। आशीर्वाद से असंभव भी संभव हो जाता है। आशीर्वाद देने में सक्षम होना, वास्तव में किसी की देखभाल करना और उन लोगों के साथ सकारात्मक ऊर्जा बांटने की क्षमता को अभिव्यक्त करता है, जिन्हें आपसे किसी सहायता की आवश्यकता है। आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद कई लोगों ने चमत्कार अनुभव किए हैं। लोगों की सहायता कर, व्यक्ति को हार्दिक ख़ुशी होती है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आर्ट ऑफ़ लिविंग संस्था के दीपक सिंगल, सुरेंद्र गोयल, गीता गोयल, कृष्णा गुप्ता, दीपिका डाबर, कुसुम धीमान, वीना गर्ग और अन्य वालंटियर्स ने अपना अमूल्य योगदान दिया।