Aaj Samaj (आज समाज),BKU Panipat,पानीपत : रविवार को भारतीय किसान यूनियन पानीपत के जिला प्रधान सोनू मालपुरिया के नेतृत्व में पानीपत और सोनीपत जिले के किसान जंतर मंतर के लिए ट्रेन से रवाना हुए और सोनीपत जंक्शन पर पहुंचने पर सोनीपत के प्रधान बबला बड़वासनी व उनकी कार्यकारिणी ने पगड़ी से स्वागत किया। उसके बाद शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन दिल्ली से किसान बृज भूषण के खिलाफ और खिलाड़ियों के न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी करते हुए जंतर मंतर तक पहुंचे और वहां खिलाड़ियों का समर्थन किया और हमारे देश की आन बान शान खिलाड़ी सरकार ने सड़क पर बैठा रखे हैं इसकी कड़ी निंदा की और पुरजोर विरोध किया।
यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal: विपक्ष साथ दे तो बीजेपी का 2024 में सफाया हो जाएगा
यह भी पढ़ें : G20 Summit: श्रीनगर में जी-20 सम्मेलन कल से, सम्मेलन स्थल पर जल, थल और नभ से नजर