आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। समालखा कस्बे के नगर निकाय चुनाव के दौरान भाजपा के चेयरमैन प्रत्याशी अशोक कुच्छल चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक मतदान के दिन पोलिंग बूथ के नजदीक कोई भी एजेंट, कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी चुनाव चिह्न का प्रचार नहीं कर सकता है। प्रत्याशियों की कनोपी भी बूथ से काफी दूर लगाई जाएगी। इसके बावजूद भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल चुनाव चिह्न कमल के फूल का बिल्ला अपने कुर्ते पर और भारतीय जनता पार्टी का पट्टा गले में डाल कर हर पोलिंग बूथ पर घूमते रहे।
चुनाव चिह्न और पटका उतारना भूल गए
जब उनसे नियमों की अनदेखी करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह चुनाव चिह्न और पटका उतारना भूल गए। उन्होंने कैमरे के सामने दोनों चीज उतार दीं। वहीं, उन्होंने भगवा कुर्ता डाल रखा था और उसके बारे में बोले कि, ये मत उतरवाना, इतना ही काफी है। हालांकि कैमरा बंद होते ही कुच्छल ने फिर से पटका गले में डाल लिया। उन्होंने वार्ड 1 के बूथ पर अपना वोट किया।
भाजपा और आजाद उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भापरा समालखा के अति संवेदनशील बूथ नंबर 5 और 6 पर हंगामा हो गया। यहां भाजपा और आजाद उम्मीदवार के कार्यकर्ताओं के बीच ठन गई। मौके पर भाजपा प्रत्याशी अशोक कुच्छल भी खड़े थे। दरअसल, बूथ पर एक महिला खड़ी थी। इस पर वोटर को कन्वेंसिंग का आरोप लगा भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। हंगामा होते देख दूसरे पक्ष के भी कई कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और सभी अत्यधिक लोगों को बूथ से बाहर निकाल दिया।
ये भी पढ़ें : अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार तथा सदस्य पद के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध में 20 जून को प्रदेशभर में टोल फ्री करेंगे चढूनी
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र शहरी निकाय चुनावों में मतदान को लेकर युवाओं में जोश तो बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे
Connect With Us: Twitter Facebook