मतलौडा: बीजेपी के जिला मंत्री रोशन लाल एडवोकेट ने शनिवार को इसराना विस क्षेत्र के गांव अलूपुर व कालखा में डोर टू डोर करके बीजेपी सरकार की नीतियों व उपलब्धियों की जानकारी लोगो को दी। इस दौरान बीजेपी 40 वर्करो की टीम हर घर तक पहुंची।

कालखा गांव में एससी चौपाल में लोगो के साथ बैठक करते हुए रोशन लाल माहला ने कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण ही आज गरीब आदमी जिसे बैंकिग से कोई मतलब नही होता था। लेकिन घर बैठे मोबाईल से ऑनलाईन खरीददारी करके पैसो की ट्रांजैंक्शन करते है। पैसे का लेनदेन करते है। इसी के चलते गरीब आदमी आज बैंकिंग से जुड़ना एक जरूरत महसूस कर रहा है। वह अपने आप में तरक्की पर होना महसूस कर रहा है।

आज लोगो को अपने काम के लिए दफतरो के चक्कर काटने की जरूरत नही है। घर बैठे या गांव में सीएससी सैंटर से अप्लाई कर देने से लोगो की समस्याएं हल हो रही है। उन्होने कहा कि लोग बीजेपी के राज से खुश है और आगामी विस चुनाव में बीजेपी तीसरी बार अपने दम पर पुर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। इस अवसर पर कुलदीप सरपंच कालखा,पालेराम कश्यप,बुथ अध्यक्ष सतपाल सिंह,पंच नरेश कुमार,सतबीर कश्यप,महिला थर्मल मण्डल अध्यक्ष कमला देवी,निर्मला मण्डल महामत्रीं,दूर्गेश,सेवासिंह नम्बरदार,राजकुमार,संजय सिंह,बलवान,सतीस समेत कई लोग मौजूद थे।