जिले भर में बूथ स्तर पर भाजपा मनाएगी अटल जयंती 

0
193
Panipat News/BJP will celebrate Atal Jayanti at booth level across the district
Panipat News/BJP will celebrate Atal Jayanti at booth level across the district
  • बूथ स्तर पर सुनी जाएगी 25 दिसंबर को प्रधान मंत्री मन की बात
  • प्रदेश कार्यकारणी की बैठक से लोटेते ही जिला भाजपा अध्यक्ष ने ली ताबड़ तोड़ बैठके
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथों पर  25 दिसंबर भारी संख्या में एकत्रित होकर प्रधान मंत्री मन की बात सुने। ये बात जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता ने कल गुरुग्राम में आयोजित प्रदेश भाजपा कारियकारिणी की बैठक से लौटते ही संगठन की ताबड़ तोड़ बैठके लेते हुए कही। डॉ. अर्चना ने आज अपने हुडा स्तिथ कार्यालय पर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ, कर्मचारी प्रकोष्ठ तथा दक्षिण शहरी मंडल के शक्ति केंद्र प्रमुखों की अलग अलग बैठके लेते हुए कही। डॉ. अर्चना ने कहा कि मन की बात में प्रधान मंत्री सामाजिक सरोकारों को उठाते है तथा समाज हो रहे नए नए इनोवेशन की बात करते है जो समाज के लिए बहुत लाभदायक होती है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एकत्रित करके मन की बात सुने।

हर बूथ पर भारी संख्या में वाजपाई की जयंती मनाएगी

डॉ. अर्चना ने 25 दिसंबर को ही भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती है। उस दिन हर बूथ पर भारी संख्या में वाजपाई की जयंती मनाएगी। जिसमें पहले अटल के चित्र पर माल्या अर्पण कर पुष्पांजलि की जाएगी। उसके बाद उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र भाटिया, एडवोकेट रोशन महाला, डा जग जीत आहूजा, सूरत सिंह बावलियां, सतपाल जांगड़ा, विजय शर्मा, प्रीत पाल, शकुंतला गर्ग, सुनीता गोयल, विशाल गोस्वामी, सनी सेठी, कमल गोस्वामी, रविंद्र मंडल, जोगिंदर मक्कड़, विमल चौहान आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :पहली धुंध का कहर, नेशनल हाईवे-44 आपस में भिड़े करीब 30 वाहन

ये भी पढ़ें :हर रोज बूथो पर हो रही हैं 15 बैठकें : शिक्षा मंत्री

ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर

Connect With Us: Twitter Facebook