Joined Congress : भाजपा दक्षिण मंडल की महामंत्री रेनू चौहान ने थामा कांग्रेस का दामन

0
226
Panipat News/BJP South Mandal General Secretary Renu Chauhan joined Congress
Panipat News/BJP South Mandal General Secretary Renu Chauhan joined Congress
Aaj Samaj (आज समाज),Joined Congress, पानीपत: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी से अब महिलाओं का मोह भंग होने लगा है। बुधवार को भाजपा दक्षिण मंडल की महामंत्री रेनू चौहान ने भारतीय जनता पार्टी से अलविदा कह दिया और पानीपत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंदर उर्फ बुल्ले शाह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। वहीं वरिंदर बुल्ले शाह ने रेनू चौहान व उनके साथियों को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

भाजपा में कोई मान सम्मान होता नजर आया

जब रेणु चौहान से भाजपा छोड़ने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि पार्टी के अंदर बहुत बार उनके साथ अनदेखी की गई है। कई बार छोटे बड़े नेताओं के, दफ्तर के चक्कर काट लिए, लेकिन किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही कोई मान सम्मान होता नजर आया। इसलिए लिए भाजपा का दामन छोड़ा है और कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है वहीं विपुल शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है, जिसे लोग आज दुखी हो चुके हैं और अपने घर वापसी कर रहे हैं।