Aaj Samaj (आज समाज),BJP Senior Worker Public Dialogue Program,पानीपत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के तहत पानीपत शहरी विधानसभा के मिड टाउन क्लब मॉडल टाउन में वरिष्ठ कार्यकर्ता संवाद का कार्यक्रम विधायक प्रमोद कुमार विज के द्वारा आयोजित कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतिसेन भाटिया एवं सांसद संजय भाटिया और भाजपा पानीपत की जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
राज्यसभा सांसद, सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
किसानों की भी आर्थिक स्थिति 9 सालों में सबसे बेहतर हुई है
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक प्रमोद कुमार विज के द्वारा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का स्वागत शाल भेट करके किया गया। संवाद कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा हरियाणा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सेन भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद दूसरे देशों के आगे आज बड़ा है एवं किसानों की भी आर्थिक स्थिति 9 सालों में सबसे बेहतर हुई है। वहीं सांसद संजय भाटिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यहां तक लाने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता है पार्टी की जड़ है एवं इनके मार्गदर्शन में हम सब ने राजनीति सीखी है। राज्यसभा सांसद किशन लाल पंवार ने कहा कि बुजुर्गों को सम्मान देने में पूरे देश में नंबर एक पर है हरियाणा सरकार भाजपा बुजुर्गों का सम्मान करना जानती है।
कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के कार्यकाल की सराहना की
अन्य पार्टियों की तरह यहां राजनीति से रिटायरमेंट लेने पर कार्यकर्ता को घर पर छोड़ नहीं दिया जाता, बल्कि उसे सम्मान दिया जाता है। जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मुख्य जड़ है वरिष्ठ कार्यकर्ता। कार्यक्रम के आयोजक विधायक प्रमोद विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है , 2014 से पहले विदेश जाने पर भारतीयों को विदेशों में जाने पर सम्मान नहीं मिलता था। आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व क्षमता के परिणाम स्वरूप भारतीयों को अच्छे दृष्टि से देखा ही जाता है। साथ में प्रधानमंत्री के जाने पर दूसरे देश के नेता उन्हें बॉस कह कर पुकारते हैं। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भी मोदी सरकार के कार्यकाल की सराहना की और कहा कि जीवन पर्यंत पार्टी को दी गई सेवा को हम सब सफल मानते हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्य करते देखते हैं। भाजपा को पार्टी है जो राजनीति से रिटायरमेंट लेने के बाद भी अपने कार्यकर्ताओं को नहीं भूलती है ,यही हम लोगों का सच्चा सम्मान है।