भाजपा मंडल मतलोडा प्रभारी तरुण गांधी ने संगठन के विस्तार को लेकर कार्यकर्ताओं कि बैठक ली

0
290
Panipat News/BJP Mandal Matloda in-charge Tarun Gandhi took a meeting of workers 
Panipat News/BJP Mandal Matloda in-charge Tarun Gandhi took a meeting of workers 

आज समाज डिजिटल, Panipat News :

 

पानीपत। शनिवार सुबह 9:00 बजे मतलोडा में राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के पंप पर भाजपा मंडल मतलोडा प्रभारी तरुण गांधी ने एक महत्वपूर्ण विषय से संबंधित बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोमबीर मलिक ने की। इस बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई, जिसमें शक्ति प्रमुखों को बुलाया गया और उन्हें दिशा निर्देश दिए कि बूथ निर्माण और संगठन का विस्तार जल्द करें, ताकि आने वाले समय में संगठन से संबंधित कोई भी समस्या ना हो। प्रभारी तरुण गांधी के दिशा निर्देश के लिए सभी ने आभार व्यक्त किया और और सभी शक्ति प्रमुख ने को विश्वास दिलाया कि जल्द ही बूथ विस्तार कर  प्रभारी तरुण गांधी को सौंप देंगे। बैठक में मुख्य रूप से राम मेहर मलिक, अनिल पंवार, राजेश जागलान, वरिंदर मालिक, सतपाल अलुपुर व सभी शक्ति केंद्र प्रमुख मौजूद रहे।

 

Panipat News/BJP Mandal Matloda in-charge Tarun Gandhi took a meeting of workers 
Panipat News/BJP Mandal Matloda in-charge Tarun Gandhi took a meeting of workers

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन