Aaj Samaj (आज समाज),BJP Mahila Morcha, पानीपत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र् सरकार के 9 वर्ष पुरे होने पर हरियाणा भाजपा 30 जून तक एक विशेष अभियान चलाकर जन उपयोगी कार्यक्रम पुरे प्रदेश में आयोजित कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा बीजेपी महिला मोर्चा की इकाई घर घर जाकर महिलाओं के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा महिला हितैषी योजनाओं की जानकारी उन्हें प्रदान कर रही है। भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी मालती अरोड़ा ने पानीपत में तहसील केम्प कॉलोनी में जाकर महिलाओं से मुलाकात की तथा उन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा की केंद्र सरकार ने गर्भवती महिलाओ के लिए जननी सुरक्षा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,विधवा पेंशन योजना आदि योजनाओ को महिलाओ के लिए लागू किया गया है। अनुसूचित जाति की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर 60 हजार रूपये का ऋण दिया जा रहा है । इसके साथ ही जो महिलाएं बीपीएल कार्ड धारक होंगी उन्हें दस हजार तक अनुदान राशि दी जाएगी। मौके पर मौजूद महिलाओं ने कहा की वास्तव में मोदी तथा मनोहर सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। इस दौरान उनके साथ महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष मोना शर्मा भी मौजूद रहीं।