मैंने अपना व्यापार और कारोबार छोड़ कर के बाकी जीवन जनहित में लगाने का निर्णय लिया : जैन
Panipat News/BJP Leader Vijay Jain
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। ग्रामीण हलके के नेता विजय जैन का मंगलवार श्री बांके बिहारी सोसायटी द्वारा सेक्टर 13-17 में ढोल नगाड़ा बजाकर फूल मालाओं और बुके देकर के भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक संदीप फौर व मंच संचालक सुंदरलाल बंसल ने किया और पूर्व प्रिंसिपल डॉ. बीबी शर्मा ने विजय जैन का स्वागत सेक्टर में पहुंचने पर कविता के माध्यम से किया। धार्मिक संगठनों के नेताओं और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने विजय जैन का भव्य स्वागत किया।
विजय जैन एक सच्चे समाज सेवक
इस अवसर पर बोलते हुए विजय जैन ने कहा है कि अगर आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे कोई शक्ति प्रदान होती है तो मैं उस शक्ति को जनहित में लगाने का कार्य करूंगा और आप लोगों की सेवा जीवन भर करता रहूंगा। उन्होंने कहा है कि मैंने अपना व्यापार और कारोबार छोड़ कर के बाकी जीवन जनहित में लगाने का निर्णय लिया है। मैं घर घर जाकर के जनसमस्याओं को सुनने का कार्य कर रहा हूं, ताकि लोगों द्वारा जो ताकत मुझे मिलेगी मैं उसको अपना परम कर्तव्य समझकर के पूर्ण कर सकूं। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे सुंदर लाल बंसल ने कहा कि विजय जैन एक सच्चे समाज सेवक है। वह हर समय गरीबों व असहाय लोगों की सेवा में लगे रहते हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर बांके बिहारी सोसायटी के प्रधान संकेत मान सिंगा, वरिष्ठ पत्रकार राममेहर कौशिक, उद्योगपति राजेंद्र मित्तल ,प्रसिद्ध उद्योगपति जगदीश जैन, डॉ. आर के गौतम, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र कथुरिया, राजीव कंसल, भारत भूषण, कपिल गोयल, नंदलाल धवन, यशपाल कक्कड़ ,करण जागलान, मुकेश जागलान, अक्षय मान ,अशोक भाटिया, बनवारी लाल चौहान, गौरव खुराना आदि लोग उपस्थित रहे।