- भारत जोडो यात्रा को हरियाणा में मिल रहा है भारी जनसमर्थन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे भारी जनसर्मथन से भाजपा पुरी तरह से घबरा गई। उक्त बाते वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी ओमवीर सिंह पंवार ने कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा में भारी जनसर्मथ मिल रहा है। यात्रा में शामिल होने व राहुल गांधी को सुनने लाखो की संख्या में लोग जनसैलाब के रूप उमड़ रहे है। 6 जनवरी को पानीपत में यात्रा को पानीपत की जनता का भारी जनसर्मथन मिला उसके सभी पानीपत वासियों का धन्यवाद। 6 जनवरी पानीपत की यात्रा के दौरान स्वंय में यात्रा में सनोली से संजय चौक तक पदयात्रा राहुल गांधी के साथ कदमताल मिलने मौका मिला।
क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने का मौका मिला
उसी समय राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए मिलकर बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने का मौका प्रदान हुआ। कांग्रेस नेता ओमवीर सिंह पवार ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा तपस्या का संकल्प इस देश की एकता अखंडता के लिए देश के गरीबों के आवाज बनने के लिए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलाने के लिए व किसानों को उनका हक की लड़ाई के लिए, महिलाओं की सुरक्षा के लिए बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए और नफरत और हिंसा की राजनीति को आपसी प्रेमभाव सद्भाव बढ़ाने के लिए, छोटे व्यापारियों के चौपाट हुए रोजगार को बचाने के लिए, जात पात का भेदभाव खत्म करने के लिए भारत जोड़ो नफरत छोड़ो इस संकल्प के साथ इस देश की पदयात्रा पर निकले हुए हैं।
भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्रेम और भाईचारे की एक नई अलख जगाईं है
उनकी यह तपस्या इस यात्रा के माध्यम से पूरी तरह से सफल हो रही है। पंवार ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांध के नेतृत्व में जारी ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्रेम और भाईचारे की एक नई अलख जगाईं है। भारत जोड़ो यात्रा से लाखों की संख्या में जुड़कर देश की जनता ने नफ़रत और साम्प्रदायिकता की राजनीति करने वाली ताक़तों को एक करारा जवाब दिया है।
ये भी पढ़ें : सर्दी के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें नागरिक : उपायुक्त अनीश यादव
ये भी पढ़ें : जानिये कैसे बनाएं स्वादिष्ट स्मोक्ड डक ब्रेस्ट