बीजेपी ने राशन कार्ड काटकर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया : कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहरी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में राशन कार्ड काटने के विरोध में सांकेतिक भूख हड़ताल एवं विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा के अनेक क्षेत्रों से जिन परिवारों के राशन कार्ड बीजेपी सरकार के गलत नीतियों के कारण काट दिए गए हैं, वहीं कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने बताया कि पानीपत शहर के अंदर 10 हजार राशन कार्ड काटकर बीजेपी सरकार ने 50 हजार लोग के मुंह से निवाला छीन लिया है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिस प्रकार से आज बीजेपी सरकार गरीब लोगों का हक छीन रही है। कभी फैमिली आईडी में लोगों की इनकम 50 गुना बढ़ा कर गरीब लोगों के साथ मजाक कर रही है।
बीजेपी सरकार की गलत नीतियों पर आवाज उठाई और उठाते रहेंगे
आज इस फैमिली आईडी में इनकम बढ़ाने के कारण लोगों का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन रहा। जिस कारण आज गरीब लोगों को मेडिकल की सुविधा नहीं मिल रही। कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल ने अभी बताया कि बीजेपी सरकार द्वारा ठेकेदारों की माध्यम से एक कमरे में बैठकर बीपीएल काम सभी करवाया है, जो लोगों के बीच में जाकर करना चाहिए था जिस कारण पूरे हरियाणा से 10 लाख कार्ड व पानीपत शहर से करीबन 10 हजार कार्ड काट दिए गए है। जिस कारण आज 50 हजार लोग राशन से वंचित है। जिस कारण आज पानीपत की लालबत्ती चौक पर सांकेतिक भूख हड़ताल एवं प्रदर्शन करके बीजेपी सरकार की गलत नीतियों पर आवाज उठाई और उठाते रहेंगे। वहीं समाजसेवी अजय सिंगला ने बताया कि पानीपत के अंदर जब भी गरीब लोगों के हक पर बीजेपी सरकार तलवार चलाने का काम करेगी। हम इस तरीके से ही सड़कों पर उतर कर निकम्मी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहेंगे।
ये रहे मौजूद
इस दौरान पानीपत शहरी विधानसभा से अजय सिंगला, बीसी सैल के प्रधान सोमनाथ चौधरी, सेवादल से प्रधान दीपक शर्मा, राजीव कॉलोनी मार्किट से प्रधान लकी गुप्ता, रविंद्र पालीवाल, राजेंद्र कंडेला, राजबीर पोडिआ, मास्टर विशाल, रोहतास शर्मा, रमन शर्मा, सनी शर्मा, रवि शर्मा, मधु बाला पंजाबी, सुनीता, राहुल शर्मा, सुमित कश्यप, राहुल बाबा, अमन शर्मा, अनिल सहगल, लक्षित खुराना, गौतम अग्रवाल, प्रिंस लाठवाल आदि मौजूद रहे।