भाजपा ने शहर को गर्त में पहुंचाया : मनोज जौरासी

0
230
Panipat News/BJP has brought the city to a trough: Manoj Jaurasi
Panipat News/BJP has brought the city to a trough: Manoj Jaurasi
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत: इनेलो प्रभारियों व पदाधिकारियों की बैठक हलका प्रभारी मनोज जौरासी की अध्यक्षता में जीटी रोड स्थित इनेलो कार्यालय पर हुई। मनोज जौरासी ने कहा कि भाजपा राज में समालखा विकास की जगह गर्त की तरफ जा रहा है। निकासी व्यवस्था का बुरा हाल है तो विकास कार्य ठप्प पड़े हैं। भ्रष्टाचार ने अपनी जड़े और मजबूत कर ली हैं और लोग इनेलो की तरफ उम्मीद लगाए बैठे हैं। आने वाला समय इनेलो पार्टी का है। निकासी को लेकर सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन देंगे जबकि बुढ़ापा पेंशन को लेकर 5 अगस्त को डीसी को इनेलो ज्ञापन देगी। उन्होंने पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत करने को लेकर अभियान चलाने को कहा। इस मौके पर सुरेश करहस जॉन प्रभारी, राजेश झट्टीपुर, कृष्ण दिवाना, रणधीर जांगड़ा, सतपाल उझा, हरपाल महावटी, मनजीत, विजय पटवारी हल्का, रामफल देहरा, धर्मवीर, माटी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।