Panipat News जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है भाजपा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

0
127
Panipat News BJP government is looting Haryana under the guise of GST: Deependra Hooda
पानीपत। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज इसराना विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत निहाल गार्डन से पदयात्रा शुरू की और मेन बाज़ार होते हुए गुरुद्वारा के साथ अमर अनाज मंडी तक पैदल चले। इसराना में भारी भीड़ उमड़ी, आलम ये था कि मूसलाधार बरसात के बावजूद पदयात्रा आगे बढ़ती रही और नये-नये जत्थे जुड़ते रहे। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्होंने करीब एक महीने पहले ‘हरियाणा मांगे हिसाब अभियान’ शुरू किया था, जो आज 29वें हलके में पहुंचा है और जन-आंदोलन का रूप ले चुका है। आशा से कहीं अधिक जन समर्थन मिल रहा है।

खेलों में जो हरियाणा नंबर 1 पर था उसे नशे में नंबर 1 बना दिया 

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तो निश्चित है, कांग्रेस का तीन चौथाई बहुमत भी आ सकता है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार के बावजूद 10 साल में बीजेपी ने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। केंद्र की बीजेपी सरकार जीएसटी की आड़ में हरियाणा को लूट रही है और हरियाणा से जीएसटी में 7 रुपये लेकर 1 रुपया ही वापस दे रही है। जो देश के सभी राज्यों में सबसे कम है। दीपेन्द्र हुड्डा ने यात्रा के बीच में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा के गांव में स्थित उनके घर जाकर माता-पिता से मिलकर उन्हें बधाई दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा की घोषणाएं छलावा है, 10 साल कोई काम किया नहीं, किया होता तो काम के नाम पर वोट मांगते।उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 6 में से 5 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। लेकिन खेल बजट में भी हरियाणा के साथ अन्याय और भेदभाव किया गया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि विकास का प्रतीक रहा हरियाणा 10 साल तक भाजपा राज में बेरोजगारी, महंगाई, अपराध, भ्रष्टाचार, नशे का प्रतीक बन गया है। खेलों में जो हरियाणा नंबर 1 पर था उसे नशे में नंबर 1 बना दिया। इस अवसर पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक बलबीर सिंह बाल्मिकी विधायक इंदुराज नरवाल, संजीव मलिक समेत बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, फ्रन्टल संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।