आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। बुधवार को समालखा नगरपालिका के चेयरमैन पद और पार्षद पद की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और चेयरमैन पद के उम्मीदवार अशोक कुमार चेयरमैन चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार को 2 हजार 625 वोटों से हराकर जीत हासिल की। इस चुनाव में अशोक कुच्छल को 9 हजार 704 और संजय कुमार को 7 हजार 79 वोट मिले।

 

Panipat news/BJP candidate Ashok Kuchhal becomes chairman of Samalkha municipality

ये रहे विजयी

इसी तरह पार्षदों की मतगणना में वार्ड 1 से संजय कुमार(बीजेपी), वार्ड 2 से अमिता शर्मा(बीजेपी), वार्ड 3 से हरिओम(बीजेपी), वार्ड 4 से रेनू(आजाद उम्मीदवार) निर्विरोध चुनी गई, वार्ड 5 से कप्तान सिंह(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 6 से नरेश कौशिक(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 7 से हरदयाल सिंह(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 8 से विनोद(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 9 से मनीषा देवी(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 10 से मनीष बैनीवाल(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 11 से नितु छाबड़ा(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 12 से पीयूष मित्तल(बीजेपी), वार्ड 13 से अजय कुमार(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 14 से शिक्षा देवी(आजाद उम्मीदवार), वार्ड 15 से प्रतिभा(आजाद उम्मीवार), वार्ड 16 से राजेश कुमार(बीजेपी) और वार्ड 17 से रुचि बंसल(बीजेपी) को विजयी घोषित किया गया।

 

Panipat news/BJP candidate Ashok Kuchhal becomes chairman of Samalkha municipality

डीसी और एसपी ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

इससे पूर्व प्रात: 8 बजे मतगणना शुरू होने से पूर्व पर्यवेक्षक सुजान सिंह यादव की उपस्थिति में स्ट्रोंग रूम का ताला खुलाकर सील हटवाई गई और ईवीएम मशीनों को स्ट्रोंग रूम से बाहर लाया गया। इसके बाद मतगणना का कार्य शुरू किया गया। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील सारवान व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाएं भी दी। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम अश्वनी मलिक ने मतगणना के बाद सभी नवनिर्वाचित पार्षदों और नगरपालिका चेयरमैन अशोक कुमार को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। उन्होंने समालखा नगरपालिका चुनाव में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने पर उनकी प्रशंसा की और उन्हें बधाई भी दी।