बीआइएस प्रमाण से उत्‍पाद की मांग और भरोसा बढ़ता है

0
157
Panipat News/BIS ie Bureau of Indian Standard
Panipat News/BIS ie Bureau of Indian Standard
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बीआइएस यानी ब्‍यूरो ऑफ इंडियन स्‍टैंडर्ड के सहायक निदेशक निखिल ने यहां पाइट कॉलेज में सिविल एवं मैकेनिकल विंग के छात्र-छात्राओं को उत्‍पाद के प्रमाण और आइएसआइ मार्का के बारे में जागरूक किया। उन्‍होंने कहा कि अगर उत्‍पाद बीआइएस के मानकों पर खरा उतरता है तो न केवल उसकी मांग बढ़ती है, बल्कि आम लोगों में भरोसा कायम होता है। मानकों की वजह से ही किसी उत्‍पाद को आइएसआइ का मार्का मिलता है। यह व्‍यापार को बढ़ाने में सहायक होता है।  निखिल ने कहा कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को इन सभी की जानकारी का होना आवश्‍यक है। वह कॉलेज के बाद कंपनियों में जॉब करेंगे, या अपना बिजनेस शुरू करेंगे। अगर उन्‍हें पहले से ही बीआइएस, आइएसआइ मार्का के बारे में पता होगा तो वे बेहतर काम कर सकेंगे। कॉरपोरेट रिलेंशस एवं प्‍लेसमेंट सेल के निदेशक रितेश सिंगला ने बताया कि छात्रों को सिलेंडर जैसे उत्‍पाद का उदाहरण देकर बताया कि किस तरह इसे तैयार किया जाता है। कहां-कहां सावधानियां बरती जाती है।