Birthday of Guru Ravi Shankar : श्री श्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर एमडी स्कूल में बांटे गए मिट्टी के डोने

0
240
Panipat News/Birthday of Guru Ravi Shankar
Panipat News/Birthday of Guru Ravi Shankar
Aaj Samaj (आज समाज),Birthday of Guru Ravi Shankar, पानीपत :गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के जन्म दिवस के अवसर पर पानीपत चैप्टर द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए गए एवं आयुष होमा करवाया गया।
पानीपत चैप्टर के सभी अध्यापकों द्वारा सर्वप्रथम पानीपत में स्थित सभी आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पर साधकों को सुदर्शन क्रिया करवाई गई। तत्पश्चात प्राइमस हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन दीपिका डावर, दीपक सिंघल व गौतम सेतिया के सहयोग से किया गया। कैंप में लगभग 51 लोगों ने रक्तदान किया।

आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में आयुष होमा का आयोजन किया

तत्पश्चात 9 वार्ड स्थित स्थानीय एम डी पब्लिक स्कूल में हरियाणा स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर कुसुम धीमान द्वारा प्यासे पंछियों की प्यास बुझाने हेतु मिट्टी के डोनो का वितरण किया गया। शाम को हुडा स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर में आयुष होमा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में दीपक सिंघल, कुसुम धीमान ऑनरेरी सेक्रेटरी नमन गोयल, विश्व, यतिन कथुरिया व डीडीसी मेंबर्स संजीव मनचंदा, विशाल गोस्वामी, अनिल टंडन, अनीता खुराना इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम के दौरान आर्ट आफ लिविंग चैप्टर के सभी टीचर्स के साथ-साथ अन्य वॉलिंटियर्स भी उपस्थित रहे।